प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना का अभिया जागरूकता 1 जुलाई से 07 जुलाई तक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। मंगलवार को प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के अंतर्गत 01 जुलाई से 07 जुलाई तक फसल बीमा सप्ताह के दौरान उप कृषि निदेशक कार्यालय में जागरूकता के माध्यम से उप कृषि निदेशक जयप्रकाश द्वारा केक काटकर उदघाटन किया गया एवं कहा गया कि फसल बीमा को सफल बनाने हेतु फसल बीमा कम्पनी के कर्मचारियों व अपने अधीनस्थ कृषि विभाग के कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए तथा 01 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी किसान अपनी फसलों की सुरक्षा हेतु फसल का बीमा अवश्य कराए ताकि फसलों को होने वाली प्राकृतिक आपदा से बचाया जा सके तथा फसलों के नुकसान होने पर कृषि रक्षक हेल्प लाइन नम्बर 14447 पर सूचित अवश्य करे
जिसमे मुख्य रूप से संजय सिंह, सौरभ,बाबूलाल तथा फसल बीमा कंपनी एस बी आई जनरल इंश्योरेंस से जिला समन्वयक विवेक शुक्ला, विकास जायसवाल आदि।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।