Search
Close this search box.

पिकअप सहित 7 गोवंश बरामद, पुलिस को चकमा देकर दो पशु तस्कर जंगल में हुए फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कौस्तुभ केसरी “लकी”

नौगढ़ (चंदौली) । पुलिस अधीक्षक के निर्देश व क्षेत्रधिकारी नौगढ़ के कुशल निर्देशन में चकरघट्टा थाने की पुलिस ने जांच के दौरान जंगल में शाहपुर तिराहे पर एक मालवाहक वाहन को रोका। पुलिस के रोकने पर पशु लिए वाहन भागने के फिराक में था तब तक दो पशु तस्कर वाहन से कूद कर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने पशुओं से लदे वाहन को अपने कब्जे में ले लिया । पुलिस ने इस वाहन से 7 गौवंश बरामद किया। लेकिन दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है। वहीं तस्करों के भागने पर लोग पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल भी उठा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गौवंश की तस्करी रोकने और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिए है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को चकरघट्टा थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में भ्रमण के साथ जगह जगह वाहनों व संदिग्धों की जांच भी किया । थाना प्रभारी चकरघट्टा भूपेंद्र कुमार निषाद को वाहन जांच के दौरान अपने मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर मालवाहक वाहन में गोवंश की खेप लेकर जंगल के रास्ते बिहार प्रांत की तरफ जाने वाले हैं। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियों के साथ जंगल में शाहपुर तिराहे के पास वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी।

इसी बीच पुलिस कर्मियों ने एक मालवाहक वाहन को रुकने का इशारा किया। लेकिन वाहन में बैठे चालक ने पुलिस टीम से कुछ दूर पहले ही वाहन को रोक लिया औऱ वाहन लेकर भागने के फिराक में था तभी पुलिस टीम द्वारा चारों घिरता देख वाहन के नजदिक पहुँच गए। पुलिस को अपने पास आता देख वाहन में बैठे दो तस्कर वाहन से कूदकर जंगल में भाग गए। पुलिस ने वाहन पर लदे कुल 7 गोवंश बरामद किया। वहीं तस्करों की गिरफ्तारी के लिए जंगल में घेराबंदी कर दी गई। लेकिन पुलिस तस्करों की काफी तलाश के बाद खाली हाँथ वापस लौट गई। पशु तस्कर के भागने पर लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद, वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार, रूद्रप्रकाश मिश्रा शामिल रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
242
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat