



विरेन्द्र कुमार
मां की मौत और घायल पिता की इलाज के लिए बच्चे अब लगा रहे है मदद की गुहार।
विण्ढमगंज (सोनभद्र) । बीते गुरुवार को थाना क्षेत्र के महुली गांव में विण्ढमगंज- दुध्दी मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में मां की मौत और घायल पिता की इलाज के लिए बच्चे अब मदद की गुहार लग रहे हैं । घायल पिता का इलाज बनारस के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। शुक्रवार को बच्चों ने गांव के लोगों की मदद से मां का अंतिम संस्कार कनहर नदी पर कराया। मृतक मां को 5 वर्षीय पुत्र सत्यम ने जब मुख अग्नि दिया तो उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई।
35 वर्षीय संजय शर्मा विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव के रहने वाले हैं संजय महुलिया रेलवे स्टेशन के पास सड़क के किनारे बाल दाढ़ी बनाकर 9 सदस्यीय अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, बाल दाढ़ी बनाने का काम ही संजय के आय का मुख्य आधार है संजय के पास कोई खेती योग जमीन नहीं है और ना ही पक्का मकान। एक कमरे के कच्चे मकान में संजय का नौ सदस्य परिवार रहता है। गुरुवार को अपनी बीमार पत्नी 30 वर्षीय मीरा देवी को इलाज के लिए दुध्दी में डॉक्टर से दिखाया । डॉक्टर ने मलेरिया से पीड़ित होने की बात बताते हुए दावा दिए संजय पत्नी के साथ दवा लेकर टेंपो से महुली आ रहा था कि महुली गांव के पास सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय को गंभीर चोट आई, बेहशी की हालत में उन्हें दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जिले अस्पताल भेजा, होश नहीं आने पर जिला अस्पताल ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टर के अनुसार यदि संजय को होश आ जाता है तो उसके पैर का ऑपरेशन किया जाएगा क्योंकि दुर्घटना में संजय के पैर टूट गए हैं। आज भी संजय बनारस के ट्रॉमा सेंटर में बेहोशी की हालत में है शुक्रवार की शाम संजय की पत्नी का शव पोस्टमार्टम के बाद महुली गांव लाया गया तो मां के शव से लिपटकर बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे, घर में सिर्फ बच्चे होने के कारण गांव के लोगों ने आपसी मदद से मृतक मीरा का अंतिम संस्कार कनहर नदी के किनारे किया गया जहां संजय शर्मा का 5 वर्षीय पुत्र सत्यम शर्मा ने रोते हुए अपनी मां को मुख अग्नि दिया तब उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई । मृतिका के नाबालिक 6 बच्चे को जो भी गांव के लोग उनसे मिलने आ रहे हैं बच्चे उनसे पापा को बचाने के लिए बार – बार रोते हुए विनती कर रहे हैं।