



नौगढ़ तहसील के गढ़वा गांव में 28 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या की
नौगढ़(चन्दौली)तहसील के थाना चकरघट्टा क्षेत्र के गढ़वा गांव में एक दुखद घटना घटी है, जहां 28 वर्षीय रामकेश यादव पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र यादव ने अपने जीवन को समाप्त कर लिया। रामकेश के परिवार में काफी दिनों से कलह चल रहा था, जिससे वह तंग आकर आत्महत्या का रास्ता अपना लिया।
आपको बता दे की रामकेश ने कल रात्रि में घर से बाहर जंगल में जाकर फांसी लगा ली। जब परिवार के सदस्यों ने उन्हें खोजा, तो उन्हें जंगल में फांसी लगी हुई मिली। इसके बाद, परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और थाना अध्यक्ष चकरघट्टा भूपेंद्र कुमार निषाद ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

रामकेश के परिवार में उनकी पत्नी पूजा देवी और विधवा मां राजकुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि रामकेश के आत्महत्या करने का कारण का अभी तक पता नहीं हैं, लेकिन पारिवारिक झगड़े के कारण ही राकेश ने यह कदम उठाया होगा।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है।