



अमित मिश्रा
ब्रेकिंग….
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। बिजली का कार्य करते वक्त एक युवक झुलसा।
खम्भे पर ही कार्य करते वक्त युवक आया बिजली करंट की चपेट में।
33/11 kv पर कार्य कर रहा था युवक, बुरी तरह से झुलसा युवक
शाहगंज विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियंता की कार्यशैली पर घटना के बाद उठ रहे सवाल।
अनिधिकृत रूप से लाइनमैन का कार्य कर रहा था युवक
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
शाहगंज थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव की घटना शाहगंज सब स्टेशन क्षेत्र का मामला।