10 लीटर कच्ची शराब संग वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चकरघट्टा पुलिस ने विशेष अभियान में की कार्रवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चंदौली जिले की चकरघट्टा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में दबिश देकर एक वांछित अभियुक्त को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नामेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में चलाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम ने हेड कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप यादव और कांस्टेबल प्रमोद कुमार के साथ मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे देऊरा माइनर के पास ग्राम देऊरा (थाना चकरघट्टा) में दबिश दी और अभियुक्त को पकड़ा।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लालब्रत (52) पुत्र शोभा, निवासी ग्राम नर्वदापुर, थाना चकरघट्टा, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।

अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में मु.अ.सं. 63/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी मझगांव), हेड कांस्टेबल कमलेश पांडेय और हेड कांस्टेबल महेश सेन भी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियानों के माध्यम से अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जाएगा।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?