नौगढ़ में मामूली विवाद पर मां-बेटी पर हमला, लाठी-डंडों से किया घायल, जिला अस्पताल रेफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्री में देऊरा गांव में मंगलवार को मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। देऊरा गांव के रहने वाले बंधु को पत्नी चंद्रकला और उनकी बेटी सुनीता घर की साफ-सफाई कर रही थीं, तभी पड़ोसी पाटीदार परिवार का पांच वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते उनके आंगन में पहुंच गया। इसी बात को लेकर पटीदार परिवार के राजू पुत्र सरधा भड़क गए।

आरोप है कि गुस्से में राजू चंद्रकला के घर पहुंचकर बहस करने लगे। देखते-देखते बहस गाली-गलौज में बदल गई और मामला बिगड़ गया। आरोप है कि राजू, अखिलेश, कमलेश और उनकी पत्नियों ने मिलकर चंद्रकला और उनकी बेटी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

गांव वालों ने तत्काल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चंद्रकला और उनकी बेटी सुनीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। डॉ. सुनील ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। चंद्रकला की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना से आहत सुनीता ने बताया कि उनके पिता रोजी-रोटी के लिए गोवा में मजदूरी करने गए हैं और घर पर सिर्फ मां-बेटी ही रहती हैं।

चकरघट्टा थाना प्रभारी दयाराम गौतम ने जानकारी दी कि पुलिस को 112 नंबर के जरिए घटना की सूचना मिली थी। जांच कर करवाई किया जाएगा।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?