



नौगढ़(चंदौली) थाना चकरघट्टा पुलिस ने गौतस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के निर्देशन में चकरघट्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झरियावा जंगल में दिनांक 13.05.2025 को रात्री 09.00 बजे चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराहियान पुलिस बल के साथ मुखबिर खास की सूचना पर झरियावा जंगल में छापेमारी की।
गौवंश और गौतस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने झरियावा जंगल के रास्ते बिहार ले जाए जा रहे 3 गौवंशों के साथ एक गौतस्कर सन्तलाल यादव उर्फ संता यादव पुत्र स्व0 रामसूरत यादव निवासी पडहवा थाना चकरघट्टा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पहले भी गौतस्करी के अपराध में जेल जा चुका है और देहात क्षेत्रों से छुट्टा घूम रहे गौवंशों को इकट्ठा कर जंगल के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभियुक्त को न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया चंदौली की अदालत में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम
थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद,हे0का0 शशिकान्त यादव,हे0का0 अजय कुमार यादव,का0 शैलेन्द्र यादव