



सी एस पाण्डेय
बभनी (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के घघरी गांव की घटना
बभनी। थाना क्षेत्र के घघरी गांव में शनिवार को घर बनाते समय मिट्टी की दिवाल ढह जाने से युवक की दबकर मौत हो गई। सूचना पर बभनी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार विद्यासागर 38 पुत्र इनरमन गुप्ता निवासी घघरी अपना कच्चे का घर बना रहा था।उसी जगह पर वह लकड़ी का कुछ काम करने लगा और दिवाल अचानक गिर गई और विद्यासागर उसके नीचे दब गया।घर वालों ने उसे किसी प्रकार से बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में विद्यासागर की मौत हो गई।मौत की खबर लगते ही घर में चीख-पुकार शुरू हो गई।पास पड़ोस के लोगों ने किसी तरह से शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि दिवाल से दबकर मौत हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।