अशोक
कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र के करन चौराहे पर शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सूरज मिश्रा (22), पुत्र श्याम बिहारी मिश्रा, निवासी बसुहार पर मऊ गांव के दो युवकों ने एक के बाद एक चार बम फेंके। इनमें से तीन बम धमाके के साथ फटे, जिनमें से एक बम सूरज के पैर के पास जाकर फटा, जिससे उसे हल्की चोटें आईं। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही सराय अकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का मुआयना किया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए बीटीएस टीम को तुरंत बुलाया गया और आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस जानलेवा हमले के पीछे पैसों के लेन-देन का विवाद कारण हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल को तेज कर दिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।