अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक लड़की के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आने के बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
बताते चले कि पीड़िता की माँ ने पुलिस को शिकायत कर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी 17 वर्षीय लड़की के साथ बीते दिनों एक युवक ने जबरन दुराचार किया। घटना बीते दिनो एक विद्यालय के पास रात के वक्त घटित हुई। पीड़िता ने घर आकर आपबीती बताई। पीड़िता की माता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ आरोपित सैयम कुमार ने गलत काम किया है।
इस प्रकरण में आरोपित संयम कुमार पुत्र लालता 19 वर्ष, निवासी मुड़ीलाडीह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपित सैयम कुमार के विरुद्ध धारा 64(1) व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अपराध शमशेर यादव, महताब खां और सन्दीप कुमार शामिल रहे।







