



राकेश
भदोही। जनपद में ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के भिदीउरा निवासी रामजीत विश्वकर्मा 38 वर्ष करंट लगने से मौत हो गयी। वह रात में पंखा लगा रहे थे कि करंट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने आनन फानन में जिला चिकित्सालय में ले आया जहां पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि यह बहुत गरीब है और पांच बहनों में यह अकेले भाई थे। घर की हालत बहुत खराब है,किसी तरह अपना फर्नीचर का काम करके जीवन यापन करते थे लेकिन इस घटना से इनका पूरा परिवार टूट गया है। मृतक के तीन बच्चे और पत्नी जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।