0 एक बाग से 20 पेड़ कटान की सूचना पर बाग के पास पहुंचे थे 6 लोग
0 पहले तो खुद को बताया सोशल मीडिया का पत्रकार मांगे पैसे
0 पेड़ काट रहे लोगों ने 1 को पकड़कर पीटा 5 भाग निकले मौके से
0 पिटाई और चप्पलों का माला पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
0 सीओ हरियाँवा ने बताया टड़ियावां थाना क्षेत्र के मामले में हो रही कार्रवाई
हरदोई (उत्तर प्रदेश) । हरदोई जिले के टड़ियावां थाना इलाके में एक बाग में पेड़ कटान की सूचना पर छह लोग मौके पर पहुंचे और खुद को पत्रकार बताया और पैसे की मांग की। यहां पर लोगों ने उनको पकड़ने का प्रयास किया जिनमें से पांच लोग भाग निकले जबकि एक लोग को लोगों ने पकड़ लिया जमकर पीटा और फिर चप्पलों की माला पहनाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुट गई है।
पिटाई और फिर चप्पलों की माला पहनाने का यह लाइव वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।ये वीडियो टड़ियावां थाना क्षेत्र के सिकरोहरी पुलिया के पास का बताया जा रहा है।यहां एक युवक के बाग में खड़े पेड़ का कटान किया जा रहा था और बताया जा रहा है कि 20 पेड़ के कटान का परमिट था।यहां पर 6 लोग पहुंचे जो खुद को सोशल मीडिया का पत्रकार बता रहे थे।आरोप है कि यहां पर इन लोगों के द्वारा पैसे की मांग की गयी।यहां पर लोगों ने उनको पकड़ने का प्रयास किया जिनमें से पांच लोग भाग निकले जबकि एक को लोगों ने पकड़ लिया जमकर पीटा और फिर चप्पलों की माला पहनकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुट गई है।सीओ हरियाँवा सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि वीडिओ सामने आया है कार्रवाई की जा रही है।