अमित मिश्रा
ब्रेकिंग
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। स्टेट हाइवे 154 कलवारी – खलियारी मार्ग पर मनबढ़ युवाओ ने ट्रक चालक और खलासी को पीटा
मनबढ़ युवाओ की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
युवाओ में नही दिखा पुलिस का कोई खौफ, बेखौफ करते रहे दबंगई
किसी अज्ञात वाहन की दुर्घटना से नाराज युवाओ ने ट्रक चालक को पीटा
दूसरे ट्रक चालक व खलासी को मारा पीटा , चालक को हर्जाने के लिए बनाया बन्धक
वीडियो में एक युवक बोल रहा कि पुलिस उसका कुछ नही कर पायेगी
थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक तक उसकी पहुंच है
ट्रक चालक द्वारा बार-बार एक्सीडेंट नही करने की बात कहने के बाद भी किया पिटाई
10 से 12 बाइक सवार युवकों ने घेर कर ट्रक चालक और खलासी को पीटा
ट्रक मालिक की सूचना पर पुलिस की पहल पर मनबढ़ युवाओ ने बन्धक बनाये ट्रक चालक को छोड़ा
पीड़ित ट्रक चालक ने कोतवाली पुलिस दिया तहरीर
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हारी की घटना