सी एस पाण्डेय
O- हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में किया गया आयोजित
बभनी (सोनभद्र) । बभनी क्षेत्र के ग्राम नवाटोला में हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग रेणुकूट द्वारा गुरुवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार परख प्रशिक्षण दिया गया ।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और आय के स्रोत पैदा करना है।

विकास खंड बभनी के नवाटोला गांव में आयोजित इस प्रशिक्षण में सहारा स्वयं सहायता समूह, रागिनी स्वयं सहायता समूह, पायल स्वयं सहायता समूह, राधा स्वयं सहायता समूह एवं अमन स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण को SHG मोटीवेटर सोनी पांडे मशरूम उत्पादन तकनीक विषय पर जानकारी दी । उन्होंने दूधिया मशरूम के प्रबंधन तरीके पर प्रकाश डाला। उन्होंने मशरूम के विभिन्न उत्पाद के निर्माण के विषय पर महिलाओं को प्रशिक्षित किया । स्वयं सहायता समूह के द्वारा शुरू किए जाने वाले व्यवसाय वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, सब्जी उत्पादन पर जानकारी दी। साथ ही उन्होंने वित्तीय साक्षरता विषय पर किसानों को प्रशिक्षित किया।स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सब्जी उत्पादन के द्वारा आय अर्जित करने विषय पर जानकारी दी।साथ ही उन्होंने सब्जियों में लगने वाले कीट एवं रोग प्रबंधन के उपायों पर किसानों को प्रशिक्षित किया।मशरूम और सब्जी की खेती से संबंधित स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। प्रशिक्षण में मशरूम की खेती की तकनीक, उत्पादन की प्रक्रिया और बाजार की जानकारी शामिल है ताकि वे खुद का उद्यम शुरू कर सकें । इस अवसर पर पूनम देवी, उषा देवी, मंजू देवी रामजनि, रजवंती, जानकी सहित 50 महिला उपस्थित रहीं। हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लालकेश कुशवाहा एसजी कोऑर्डिनेटर सोना प्रसाद, क्लस्टर इंचार्ज अजहर इमाम उपस्थित रहे।







