17 अक्टूबर से होगी 33 केवी लाइन उर्जीकृत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O- उपभोक्ताओं को चेताया गया सतर्क रहने को

सोनभद्र । बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने समस्त बिजली उपभोक्ताओं को निवेदन करते हुए सूचित किया है कि बिजनेस प्लान 2018–19 के अंतर्गत 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र पसही से ग्राम मरकरी तक 33 केवी लाइन का निर्माण कराया गया था। लेकिन तकनीकी समस्या के कारण यह लाइन अब तक उर्जीकृत नहीं हो सकी थी। इस बीच लाइन में लगे कई तार विभिन्न स्थानों से चोरी हो गए थे।

वर्तमान में विद्युत माध्यमिक कार्य खंड मिर्जापुर द्वारा उक्त लाइन के सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। लाइन को चोरी से बचाने और सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इसे दिनांक 17 अक्टूबर 2025 से 11 केवी विभव पर उर्जीकृत किया जाएगा।

यह लाइन 132 केवी उपकेंद्र पसही से निकलकर कुसुम्हा 33 केवी लाइन के समानांतर कठपुरवा, चकडारा, तेन्दु पुल, अमोखर, कुशी, कैथी और लखनपुरवा से होते हुए मरकरी गांव तक जाएगी।

बिजली विभाग की अपील :

उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि लाइन के आसपास अनावश्यक रूप से न जाएं और न ही किसी प्रकार से छेड़छाड़ करें। किसी भी समस्या या आपात स्थिति में तुरंत विभाग को सूचित करें ताकि सुरक्षा और आपूर्ति दोनों सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?