महिलाओ व बालिकाओ को दिया जायेगा सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण: डॉ चारु द्विवेदी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

आत्मनिर्भर बनने हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण, मिलेगी ट्रेनिंग

मिशन शक्ति अभियान के तहत जूडो कराटे प्रशिक्षण से आएगी जनजागरुकता

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस लाइन चुर्क परिसर में मिशन शक्ति के तहत छात्रों को आत्मरक्षा बल सुरक्षा फिटनेस प्रशिक्षक को लेकर जूडो कराटे सहित विभिन्न प्रकार के सेल्फ डिफेंस संबंधित जानकारियां दी जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए यातायात क्षेत्राधिकार एवं नोडल अधिकारी डॉ चारू द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्ग दर्शन पर मिशन शक्ति अभियान पेज 5 के अंतर्गत बालिकाओं को सशक्त वह मजबूत सिर्फ डिफेंस के तहत एक संदेश देने का काम किया जा रहा है।

जनपद की बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं सक्षम बनाना जिससे वे किसी भी परिस्थिति में आत्मरक्षा कर सके। इस प्रशिक्षण के लिए इच्छुक महिलाएं व बालिकाएं मोबाइल नंबर 9454402393 पर संपर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं साथ ही साथ उनको एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

वहीं डॉ चारू द्विवेदी ने बताया कि पुलिस द्वारा या पहला महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम सिद्ध होगा जिससे महिलाओं बालिकाओं को न केवल जागरूक किया जा सके बल्कि उन्हें सुरक्षित स्वाभिमानी और स्वावलंबी भी बनाया जा सके यह प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?