अमित मिश्रा
सम्भव दिवस में आयी कुल 29 शिकायतो का हुआ निस्तारण
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद की एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र व नौ नगर पंचायतो में सोमवार को नगरीय निकायों की समस्याओं के समाधान को लेकर सम्भव दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका सहित नौ नगर पंचायतो में कुल 29 शिकायते प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जनपद की एकमात्र नगर पालिका की अध्यक्ष रूबी प्रसाद अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में बने फ्लावर के नीचे सुंदरीकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा जिससे नगर वासियों को साफ सुथरा पार्किंग उपलब्ध हो सके।
वही नगर निकायों में आयोजित सम्भव दिवस में प्राप्त शिकायतें में नगर पालिका परिषद सोनभद्र में 4, नगर पंचायत घोरावल में ०, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में 2, नगर पंचायत चोपन में 5, नगर पंचायत ओबरा में 3. नगर पंचायत रेनुकूट में 3, नगर पंचायत पिपरी में 5, नगर पंचायत दुद्धी में 3, नगर पंचायत डाला बाजार में 1, नगर पंचायत अनपरा मे 3. समस्त निकायों में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश, इत्यादि से सम्बन्धित सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
इस सम्बंध में मुकेश कुमार अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनता की समस्याओं से रूबरू होने व उसका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता पर है, इस पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त अवसर पर जेई राज कुमार,सभासद अनवर अली, मनोज चौबे, प्रदीप कुमार, दीपक,अजीत सिंह, विमलेश कुमार, संत सोनी, सुजीत कुमार, राजीव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।







