गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क के मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएस पाण्डेय

बरसात का पानी गड्ढों में भरने से आये दिन हो रही दुर्घटना

बभनी(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बजिया में करकच्छी गांव के खदेरन मोड़ से त्रिसुलीहा के घर जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है जो पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। बरसात के दिनों में गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क पर पानी जमा हो जाने के कारण दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। वही सोमवार को खराब सड़क से क्षुब्ध ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से सड़क मरम्मत की मांग किया।

विकास खण्ड बभनी के बजिया ग्राम पंचायत के करकच्छी गांव में खदेरन मोड़ से त्रिसुलीहा के घर तक 1 किलोमीटर तक सड़क निर्माण 2006-07 में कराया गया था।उसके बाद आज तक कभी मरम्मत नहीं किया गया।आलम यह की खराब सड़क पर घास उग गई है गिट्टी उखड़ कर बिखर गईं। स्कूली बच्चों से लेकर सभी का इसी सड़क से गुजरने के लिए विवश हैं।यह सड़क खदेरन मोड़ से इकदिरी गांव और जंगल को जोड़ती है। जहां सड़कों की जाल बिछा कर विकास के दावे किए जा रहे हैं।

गांव-गांव में आवागमन के लिए सड़कें बनाई जा रहीं हैं। पर देखरेख के अभाव एवं गुणवत्ता में कमी के चलते ये सड़कें समय से पहले ही जर्जर हो रहीं हैं और अब ये जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को दावत दे रहे है। ग्रामीण बदहाल सड़क से जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर है। वर्तमान में इस सड़क की हालत यह है कि कई स्थानों पर सड़क है या नहीं, इसका पता ही नहीं चलता। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं।सड़क किस संस्था ने बनाया इसका भी कोई अता पता नहीं।


इस दौरान फूलबस, कलावती, पानपती, प्रमिला, इन्दरकली, अशोक गुप्ता, श्याम लाल,मोहन लाल, रामलाल, सोमारु, राम सिंह ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते  हुए सड़क मरम्मत की मांग किया है।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?