अमित मिश्रा
ओबरा (सोनभद्र) । स्थानीय नगर पंचायत अंतर्गत ऑफिसर क्लब नंबर 1 में रविवार की देर शाम रुचिर डांस इंस्टीट्यूट द्वारा डांडिया उत्सव एवं संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नगर की सैकड़ो महिलाऐं और लड़कियों ने पारंपरिक परिधान में डांडिया उत्सव में भाग लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश की आरती के साथ शुभारंभ किया गया और नौ दुर्गा स्तुति नृत्य की प्रस्तुति दी गई,जिसमें रुचि गोपाल, रीमा सिंह, सीमा सिंह, रिंकी शर्मा, सुषमा प्रवीन, प्रिंसी, प्रियांशी जौहरी, हिमालय श्रीवास्तव, कुमारी आरवी जौहरी, कुमार रेहांत सिंह, कुमारी मुस्कान सिंह, कुमारी सरोज, कुमारी पारिता और सुश्री कला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। तत्पश्चात ऋचा श्रीवास्तव द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया । रुचि गोपाल व अभिषेक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा मिशन नृत्य के प्रति गहरा प्रेम पैदा करना है, साथ ही प्रदर्शन कलाओं के प्रति आत्मविश्वास, अनुशासन और सम्मान को प्रेरित करना है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक नर्तक को वह उपकरण देना है जिसकी उन्हें नृत्य को उस मुकाम तक ले जाने के लिए आवश्यकता है जहाँ तक वे जाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि अगर आप सपना देख सकते हैं तो आप उसे हासिल भी कर सकते हैं। नृत्य शिक्षा समाज में जिम्मेदार, समर्पित, दृढ़ निश्चयी और रचनात्मक वयस्कों के विकास में योगदान देती है। मुख्य अतिथि चांदनी देवी ने कहा कि हम इस बात की सराहना करते हैं कि एक नर्तक का दिल कई अलग-अलग शरीरों में जन्म लेता है और नृत्य के प्रति प्रेम कई अलग-अलग शैलियों को अपना सकता है। एक बार नर्तक बनने के बाद वह हमेशा नर्तक ही रहता है, नृत्य एक ऐसी चीज़ है जिसे छात्र अपने जीवन के सभी चरणों में अपना सकते हैं। नगर की समाज सेविका सुधा देवी ने कहा कि संगठन का मिशन जीवन में अनुशासन और समय की पाबंदी के साथ-साथ संस्था और व्यक्तिगत विकास के लिए समर्पित होगा। सतीश भाटिया ने कहा कि पर्व त्योहार और उत्सव हमारे पारंपरिक विरासत और रीति-रिवाजों को प्रदर्शित करने का अवसर उपलब्ध कराते हैं जो सराहनीय है। संचालन हेमंत मोहन द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि चांदनी, सुधा, विजय कुमार, घनश्याम सिंह स्वेता सिंह, कंचन सिंह, रतनिका यादव, सुमन गुप्ता, शुभा सिंह, गायत्री पांडेय व अन्य लोग मौजूद रहे।