



सी एस पाण्डेय
O – बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव की घटना, परिजनों में पसरा मातम
बभनी (सोनभद्र) । बुधवार दोपहर नधिरा गांव में उस समय कोहराम मच गया जब अचानक तेज गर्जना के साथ गिरी बिजली ने एक महिला की जान ले ली। यह दर्दनाक घटना दोपहर लगभग दो बजे की है। मृतका की पहचान सुभाषी देवी (31 वर्ष), पत्नी नान्हक कन्नौजिया निवासी नधिरा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुभाषी देवी तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद घर लौटकर भीतर बैठी थीं, तभी अचानक मौसम बदलने लगा और तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरी। दुर्भाग्यवश यह बिजली सुभाषी देवी पर ही गिर गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गईं और वहीं तड़पने लगीं।
परिजन तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन द्वारा थाने को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि महिला की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
गांव में मातमी सन्नाटा, इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है।