



सी एस पाण्डेय
बभनी (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के भंवर ग्राम पंचायत के मगरमाड़ गांव में शुक्रवार की शाम घरेलू काम करते समय महिला को विषैले जन्तु ने काट लिया। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई।
भंवर ग्राम पंचायत के मगरमाड़ गांव निवासी 39 वर्षीय मानमती पत्नि प्रेमलाल को शुक्रवार की रात्रि विषैले जन्तु ने काट लिया। घटना के समय परिजन घर पर नहीं थी बगल किसी कार्यक्रम में गये थे जब पहुंचे तो महिला की स्थिति देख तुरंत झाड़ फूंक शुरू कर दिया।लेकिन इस बीच महिला ने दम तोड दिया। परीजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि सर्पदंश से महिला की मौत की सूचना पति ने दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया।