



पंकज सिंह
म्योरपुर (सोनभद्र) । म्योरपुर कस्बे के चंद्रभान नगर निवासी एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। महिला के पति ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी और न्याय की मांग की है।
मृतका हीरामती देवी (32), जिसकी शादी हरदोई में हुई थी, अपने मायके में पति प्रमोद कुमार के साथ रह रही थी। उसके पहले से तीन बच्चे थे और वह चौथी बार गर्भवती थी। रविवार देर रात प्रसव पीड़ा शुरू होने पर प्रमोद उसे म्योरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचा।
पति का आरोप – समय पर नहीं मिला इलाज
प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया कि अस्पताल में तैनात नर्स ने जांच के बाद बताया कि सुबह 8 बजे तक डिलीवरी हो जाएगी। लेकिन, कई बार बुलाने के बावजूद कोई डॉक्टर समय पर नहीं आया। दोपहर 11 बजे जब डॉक्टर पहुंचे, तब तक हीरामती की मौत हो चुकी थी।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल
इस घटना ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।