चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमदहा गांव में बुधवार को एक पारिवारिक विवाद हिंसक हो गया। इस दौरान 35 वर्षीय शीला देवी पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना तब हुई जब अमदहा निवासी राजेंद्र की पत्नी शीला देवी अपने खेत में काम कर रही थीं। इसी दौरान उनके पति के भाई के बेटे सरोज और निलेश की भैंसें खेत में घुस गईं। भैंसों को खेत से हटाने को लेकर शीला देवी और दोनों युवकों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज में बदल गई।
आरोप है कि सरोज और निलेश ने शीला देवी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल शीला देवी ने किसी तरह 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि शीला देवी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।







