अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। ओबरा तापीय परियोजना के ब ताप विद्युत गृह की 200 मेगावाट क्षमता की दसवीं इकाई रविवार की सुबह लगभग 9.15 बजे पर तकनीकी कारण से बन्द हो गई जबकि नौवीं इकाई शुक्रवार की रात से ही तकनीकी कारण से बंद चल रही है। इन दो इकाईयो के बंद होने से बिजली उत्पादन में भारी कमी आ गई है। वही परियोजना प्रबंधन बंद इकाइयों को चालू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।
बताते चले कि ओबरा ब ताप विद्युत गृह की 200 मेगावाट क्षमता की 11वीं इकाई से 88 मेगावाट तथा 12 वीं इकाई से 85 मेगावाट एवं 13वीं इकाई से 134 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। वही ओबरा सी परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता की पहली इकाई से लगभाग 644 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था।







