



नौगढ़(चंदौली) तहसील के लौवारी कलाँ गांव के पास की जंगल में एक बड़ा हादसा हुआ,जहां एक युवक अपने रोजमर्रा के लिए सुखी लकड़ी इकट्ठा करने के लिए जंगल गया था और अचानक भालू ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। संजय कुमार कोल पुत्र लालव्रत, 28 वर्ष, निवासी लौवारी कलाँ, दोपहर 03 बजे के क़रीब सुखी लकड़ी इकट्ठा करने के लिए पास के जंगल में गया था, जब जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसने अपनी जान की रक्षा करते हुए भालू से लड़ा मगर भालू ने उसे पूरी तरह लहूलुहान कर दिया। युवक के हाथ, पैर, सिर और चेहरे को बुरी तरह नोच डाला।

चरवाहों ने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लाठी डंडा लेकर दौड़े हुए आए और किसी तरह युवक को भालू से बचाया और युवक को देखा तो युवक बेहोश पड़ा मिला। हमला कर भालू जंगल में फरार हो गया। चरवाहों ने इसकी सूचना स्वजनों और प्रधान यशवंत सिंह यादव को दी, जिन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन कर दिया। एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर चंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

घायल युवक के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है, और एक लड़का है जो विकलांग है। यह घटना नौगढ़ के लोगों के लिए बहुत दर्दनाक है और सभी युवक के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
