बेज्जती महसूस हुई तो कर दिया एलएलबी की छात्रा पर एसिड अटैक, आरोपी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रितिक

पीलीभीत। जनपद में एलएलबी की छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, इस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है जबकि एक मौके से आरोपी फरार हो गया। वही पकड़ा गया आरोपी भी एलएलबी का छात्र है और कचहरी में छात्रा के साथ एक वकील के यहां दोनों प्रैक्टिस कर रहे थे। आरोपी ने छात्रा से ₹8000 उधार लिए थे छात्रा सबके सामने रुपये वापस मांगने लगी और पहले पूरी पूरी आरोपी से रात बात करती थी अब बात करना भी छात्रा ने आरोपी से छोड़ दिया था जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। वही इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है।

दरअसल 13 अगस्त को एलएलबी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा पिंकी पाल वकील ओमप्रकाश के साथ कचहरी से अपने गांव रमपुरा जा रही थी। तभी रिछौला चौकी के पास थाना गजरौला क्षेत्र में बाइक सवार दो लोगों ने छात्रा व वकील पर एसिड अटैक कर दिया, जिससे दोनों लोग घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर बुर्के में एक युवक दिखा, पुलिस इसी को लेकर तफ़्तीश करने लगी। आज जैसे ही थाना गजरौला क्षेत्र में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि आरोपी अतुल कुमार जो 4th सेमेस्टर एलएलबी का छात्र है। पीड़ित छात्रा पिंकी पाल व आरोपी एक वकील के यहां काम सीखते हैं। अतुल ने बताया कि छात्रा पहले पूरी रात बात करती थी। कुछ समय पहले उसने छात्रा से ₹8000 उधार लिए थे अब छात्रा लगातार सबके सामने दिए गए उधार रुपए वापस मांग रही थी जिससे उसकी बेइज्जती हो रही थी। उसने अपने दोस्त सतीश के साथ मिलकर एक योजना बनाई और पिंकी पाल के ऊपर चेहरा खराब कर देने के उद्देश्य से तेजाब फेंका था जिससे की छात्रा डर जाए और कचहरी आना छोड़ दे।

घटना वाले दिन अतुल ने बुर्का पहना और सतीश ने बाइक चलाई और पीछा करके अतुल ने छात्रा पर तेजाब फेंका था। फिलहाल आरोपी अतुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस बात कह रही है।

Leave a Comment