नल जल योजना का पानी आपूर्ति दो माह बन्द, ग्रामीणों का प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

डूभा गांव के 200 घरों में जल आपूर्ति बन्द

बभनी (सोनभद्र) । विकास खंड बभनी के ग्राम पंचायत डूभा में हर घर नल योजना पानी आपूर्ति बंद है जिसमें नाराज़ ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते पानी की आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है ।

विकास खण्ड बभनी के डूभा गांव में पिछले दो माह से हर घर जल योजना से पानी की आपूर्ति बंद है।डूभा गांव के लगभग 200 घरों की जल आपूर्ति दो माह से बंद है। डूभा ग्राम पंचायत में नल कनेक्शन से पानी की आपूर्ति हो रहा था लेकिन दो माह से आपुर्ती ठप्प है।, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। सरकार का राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, लेकिन वर्तमान में डूभा गांव में पानी की आपूर्ति बंद है।घर दरवाजे पर नल होंने के बाद भी लोगों को पानी के लिए भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या के हल करने के लिए कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद पेयजल की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है।डूभा गांव के कल्लू पहरी, गहवान टोला,प्रदान गाड़ी, जूनियर हाईस्कूल के बगल के कुछ घरों में कनेक्शन भी नहीं दिया।आक्रोशित ग्रामीण प्रमिला,मनोरमा यादव, वीरमती,रेखा,शिव कुमार,झिनिया देवी,राजकुमारी, चन्द्रावती, अमरावती,राम आधार गुप्ता,रामवृक्ष,दिग्विजय, तिलक धारी, चीनीलाल,नन्दकुमार,रतनलाल, सिद्धलाल,बच्चा लाल,दिलीप कुमार और कृष्ण मुरारी आदि ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आपूर्ति कराने की मांग की है।

इस सम्बन्ध में अवर अभियंता जनार्दन यादव ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जल्द पानी की आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

957
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?