Search
Close this search box.

पानी बना जहर, ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली) । जिले के नौगढ़ में कई गांवों में स्वच्छ जल की कमी है। लोग नदी, चुआंड़ और हैंडपंप का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

पिछले साल जुलाई-अगस्त में कई गांवों में डायरिया के मामले सामने आए थे। सैकड़ों लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुए थे, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया था।

आज भी हैंडपंपों से दूषित पानी निकल रहा है, जिससे ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। हर घर नल योजना शुरू हुई, लेकिन अधूरे कार्य और समस्याओं के कारण परियोजना रुकी है।

प्रभावित गांव जमसोत, हथिनी, गहिला, सुखदेवपुर, धन कुंवारी कला, कुबराडीह, केसार, बैरगाढ़, नर्वदापुर, पंडी, केल्हड़िया, सेमर साधोपुर, शाहपुर, देवदत्तपुर, औराही, नरकटी, हिनौतघाट, सेमरिया, खुटहड़, मलेवर, मलेवरिया, कर्माबांध और ग्राम पंचायत चिकनी के औरवाटाड़।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat