Search
Close this search box.

भूमाफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 कलक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को ज्ञापत देने पहुंचे ग्राम बसुहारी कोन के ग्रामीण

0 भूमाफियाओं द्वारा जबरन जमीन रजिस्ट्री कराये जाने के संबंध में

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को ग्राम बसुहारी कोन के ग्रामीणों ने भू माफिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन संबंधित को देखकर बुलंद की आवाज वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हम प्रार्थी ग्राम बसुहारी कोन कोन, तहसील ओबरा, जनपद सोनभद्र के निवासी हैं। हम प्रार्थी आदिवासी जनजाति समाज के किसान मजदूर हैं। बीते
18/ को कुछ भूमाफिया जो कि मिर्जापुर के रहने वाले हैं, के द्वारा हम लोगों को बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर अपने साथ लाये कई गाड़ियों में बिठा लिया और हम लोगों को रावटसगंज एक मकान में ले जाकर ताला बंद करके कैद कर दिया। वहां हम लोगों को राइफल दिखाकर डरा धमका कर दस्तावेज पर अंगूठा हस्ताक्षर लगवा लिया गया और दारू पिलाकर दिनांक 19 को जबरन जमीन रजिस्टरी करा लिया गया, जिसकी जानकारी हम लोगों को नहीं थी, जब हम लोगों को जानकारी हुई तब हम सभी आपके पास न्याय के लिए बैनामा निरस्त कराने के लिए खारिज दाखिल रुकवाने के लिए और अपने जान माल की सुरक्षा के लिए आपसे गुहार लगाने आए हैं। इस धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा में मुंशी सिंह नाम का व्यक्ति जो कि मिर्जापुर का रहने वाला है, उसने अपने किसी व्यक्ति के नाम पर जमीन लिखवा कर कंपनी को छ गुने रेट पर बेचने के लिए यह साजिश की है, अगर ऐसा हुआ तो हम ग्रामीण पूरी तरह भूमिहीन व बेसहारा हो जाएंगे।
वही ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी आदिवासी जनजाति की भूमि को बचाने के लिए रजिस्ट्री निरस्त कराया जाए। हम सभी अपना जमीन नहीं बेचना चाहते हैं। इस दौरान शन्त कुमार, सन्तोष , मेवा लाल, लाल मणि, गणेश, संतरा, निर्मला, हीरामणि शर्मा, रामपति, रीता, सरजू, महेश, पंकज, सुरेश सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat