विद्युत से वंचित आदिवासी बाहुल्य लोगों को सौर उर्जा का किया गया वितरण
ढिबरी से रोशनी करने वाले वन बन्धुओं के चेहरों पर आई मुस्कान
सलखन (सोनभद्र) । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा के पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में आज के विकास की दौड़ में भी काफी पिछड़ा हुआ ढिबरी युग की तरह जीवन जी रहे आदिवासी लोगों को ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में सौर ऊर्जा यंत्रों का वितरण किया गया। ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से विद्युत प्रकाश से वंचित आदिवासी लोगों में मुख्यतः ग्राम सभा मारकुंडी के टोला कानो पानी, बनलही, बड़के सगवा, सिगर पोछा, अकड़ौउर के 17 वन बन्धुओं को सौर ऊर्जा उपकरणों के साथ पंखा का भी वितरण किया गया।
उक्त सम्बंध में सूरज यादव प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि उक्त टोलों के आदिवासी बस्तियों में जंगल, पहाड़ी, नदी नालों व रेलवे लाईन होने के कारण सम्पर्क मार्ग के अभाव में किसी भी जनप्रतिनिधियों ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया था। इसके मद्देनजर उन्हें प्रकाश की सुविधा मुहैया कराने के लिए अथक प्रयास कर ब्लाक के सहयोग से उक्त बस्ती के राजाराम, रामलाल, बजरंगी, चरकू, श्यामलाल समेत 17 लोगो को सौर उर्जा उपकरण बांटे गए। इस अवसर पर मुख्य रुप से एडीओ पंचायत, अजय कुमार सेकेट्री, समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।