ग्राम प्रधान सें मांगी रंगदारी,दी जान से मारने कि धमकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 पीड़ित प्रधान ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर कारवाई कि मांग

रामगढ । पन्नूगंज थाना क्षेत्र के चतरा विकास खंड के रामगढ़ के ग्राम प्रधान बलराज मौर्य से गांव के कुछ लोगो के द्वारा गांव के विकास कार्यों के लिए आए पैसे का रंगदारी मांगा जारहा है पीड़ित ग्राम प्रधान बलराज मौर्य ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को दिए गए शिकायती पत्र में बताया की गांव के अकबर अंसारी व राजू खान के द्वारा ग्राम प्रधान की छबि धूमिल करने के लिए एक ग्रुप बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक और खड्यंत्र के तहत अफवाहें फैलाकर तरह तरह की मनगढंत अफवाहें फैलाई जा रही है, जिससे ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी भयभीत है वही ग्राम प्रधान ने यह भी बताया की उपरोक्त लोगो के द्वारा 5 प्रतिशत रंगदारी भी मांगा जा रहा है नही देने पर सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, जिसका स्क्रीन शॉट भी मौजूद है! ग्राम प्रधान बलराज मौर्य के द्वारा उपरोक्त लोगो के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से करवाई की मांग की गई है ग्राम प्रधान बलराज मौर्य ने बताया कि इस तरह के खड्यंत्र से मेरी छवि काफी धूमिल हुई है और मैं काफी आहत हुं सरकारी कार्य बाधित हुआ है मेरे साथ कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है।

Leave a Comment

542
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।