



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बाइक रैली निकाल कर मतदाताओं को मताधिकार का प्रति जागरूक किया जाएगा,जिसको सफल बनाने के लिए आज अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सम्बन्धितों को आवश्यक प्रबन्ध करने के लिए सम्बन्धितों को निर्देश किया गया।
बैठक में
अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा ने कहा
कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी
को जिला, तहसील और बूथ स्तर पर मनाया जायेगा, जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट प्रांगण लोढ़ी में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेगें हम के विषय पर विभिन्न गतिविधियां यथा निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन सुनिश्चित किया जाय।
स्कूल
व कालेजों में पुनरीक्षण हेतु युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेंजर
, रोवर्स तथा एनएसएस
, स्काउट गाइड के को-आर्डिनेटर्स को मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, सोनभद्र नगर में स्थित वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के नगर में स्थित ओवर ब्रिज की दीवालों
व पिलरों पर मतदाता जागरूकता हेतु पेंटिंग कराया जाये, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक, गायन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किये।
उन्होंने बताया कि भारी संख्या में छात्र
व छात्राएं जनपद के विभिन्न कालेजों से प्रतिभाग करेगें तथा बच्चों के बीच होने वाली प्रतियोगिता में विजेता संस्थान के बच्चों को ट्राफी आदि पुरस्कार दिये जायेगें। आयोजन स्थल पर वोटर
रजिस्ट्रेशन सेण्टर स्थापित किया जाएगा, जिसमें छूटे हुए मतदाताओं के नाम तत्काल दर्ज कर किये जायेंगें, जिसके लिए आयोजन स्थल पर रावर्ट्सगंज विधानसभा के 10 से 15 बीएलओ उपस्थित रहेगें।
इस दौरान कम से कम 100 सफाई कर्मचारियों द्वारा बाइक रैली आयोजन स्थल से रवाना होकर शहर में भ्रमण करेंगी, इसके लिए पूर्व से रूट निर्धारित कर लिये जाये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने हेतु समस्त प्राथमिक तथा जूनियर हाईस्कूल 25 जनवरी को खुले रहेगें तथा 25 जनवरी को बच्चों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन प्रभात फेरी निकालेगें तथा मतदाताओं को जागरूक करेगें।
उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, जिन्होंने 100 प्रतिशत मृतक मतदाता, 100 प्रतिशत डुप्लीकेट मतदाताओं का अपमार्जन, 100 प्रतिशत 80$ मतदाताओं का सत्यापन तथा ईपी रेशियों, जेण्डर रेशियों में उत्कृष्ट कार्य किया हो, उन्हें मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जाएं एवं उसी प्रकार मतदाता जागरूकता एवं पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य अधिकारियों
व कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया
जाएगा।
कलेक्ट्रेट प्रांगण लोढ़ी में आयोजित जिला स्तर के कार्यक्रम में रावर्ट्सगंज वीआरसी को सिस्टम सहित उपस्थित रहकर अर्ह छात्र
व छात्राओं का फार्म भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराना सुनिश्चित करेंगें।
बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह, तहसीलदार सदर अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, निर्वाचन कार्यालय के सुनील कुमार श्रीवास्तव व राजकुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।