ऊँचडीह प्रकरण को लेकर दलित परिवार के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जनपद में चर्चित ऊँचडीह मामले आज विभिन्न संगठन के पदाधिकारी द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित पत्र देकर आवाज बुलंद किया।

आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि बीते दिनों ऊँचडीह वायरल मारपीट का वीडियो एवं दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही तथा सत्ता पक्ष के वर्तमान सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा जिले में 144 सीआरपीसी लागू होने के बावजूद 200 से 300 की संख्या में अपने समाज को लेकर सड़क जाम करने तथा बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन किया गया।

वही रविकान्त जिला अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी संगठन किसी भी तरह के गैर कानूनी घटना का समर्थन नही करते है। ऊँचडीह की घटना का हमारी पार्टी एवं संगठन भीम आर्मी निन्दा करती है। उक्त घटना में जो भी कानूनी कार्यवाही पुलिस प्रशासन द्वारा दोषियों के विरूद्ध किया गया, हमारी पार्टी एवं संगठन सराहना करती है। पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त घटना में सराहनीय कार्य किया गया तथा दोषियों के विरूद्ध तुरन्त कानूनी कार्यवाही कर उन्हे जेल भेज दिया गया।

इस तरह का घटना कारित करना किसी भी समाज के व्यक्ति द्वारा गैर कानूनी कार्य है तथा दण्ड के भागी है जो अपराध कारित करता है उन्हें दण्ड अवश्य कानूनी रूप से दिया जाना चाहिए। साथ ही हमारी पार्टी एवं संगठन, महोदय का ध्यान उक्त घटना को लेकर आकर्षित करना चाहता है कि जिन दलित परिवार को घटना में अभियुक्त बनाया गया है तथा उन्हें जेल भेजा गया है। उनके परिवार के बच्चों के साथ पूर्व में अमितेष पाण्डेय पुत्र सुनील पाण्डेय द्वारा दुर्व्यवहार किया गया था तथा उन्हें गाली-गलौज जातिसूचक दिया था। इतना ही नही अमितेष पाण्डेय के पिता सुनील व उनके पड़ोसी द्वारा भी गाली-गलौज दिया गया था।

जिसकी सूचना दलित परिवार द्वारा 2 जुलाई को थाना पुलिस में दिया गया है, परन्तु उनके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया तथा उसके प्रतिउत्तर में बच्चों द्वारा अमितेष के साथ हाथापाई हुआ था जिसकी वीडियो रिकार्डिंग किसी अज्ञात बच्चे के द्वारा वायरल कर दिया गया जिसको लेकर उक्त घटना हुई परन्तु उक्त घटना के बाबत वीडियो वायरल पर केवल दलित परिवर के ऊपर ही कानूनी कार्यवाही किया गया। उनके प्रार्थना पत्र पर आज तक कोई कार्यवाही नही किया गया।


इस दौरान लवकुश राव, भीम आर्मी जिला सहसंयोजक चन्द्रशेखर कुमार ,अमरनाथ राव, कमलेश कुमार , हीरालाल, राहुलराक,
प्रमोद कुमार,अनिल कुमार,रामवृक्ष आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

518
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।