Search
Close this search box.

स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कमर्चारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

कोविड-19 (आउटसोर्सिंग) अन्तर्गत तैनात 51 कर्मचारियों को एनएचएम अर्न्तगत समायोजित की मांग

सोनभद्र। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड19 में आउटसोर्सिंग से रखे गए 51 संविदा कर्मचारियों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को नामित ज्ञापन सौपा।


इस दौरान जिलाध्यक्ष विकास गोस्वामी ने बताया कि कोविड-19 में आउसोर्सिंग अन्तर्गत कोविड महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की, इस दौरान कई कोविड कर्मचारी कोरोना संक्रमित भी हुए। कोविड जैसे विकट परिस्थिति में हम सभी ने सरकार का साथ दिया। जिसके बदले में हम सभी कर्मचारियों को 1-1 माह का रिनिवल कर हतोत्साहित किया जाता है। जिले के अधिकारियों द्वारा हम सभी से स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण कार्य लिये जाने के बावजूद सैलरी समय पर न देने, कार्य से निकालने, महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश न देने जैसे धमकियों से परेशान किया जाता है। 

मे०रामफकीर सेवा समिति (आउसोर्स कम्पनी) रामनगर, वाराणसी के संचालक सुशील सिंह द्वारा कर्मचारियों के साथ फोन पर तानाशाही रवैया दिखाया जाता है,कर्मचारीयों का कोई भी सहयोग नहीं किया जाता है। इसी सब बीच हम सभी के अत्यन्त प्रिय वार्ड ब्वाय श्याम सुन्दर को ब्रेन ट्यूमर होने के कारण रा०म० लोहिया हास्पिटल, लखनऊ में ईलाज के दौरान कोई सहयोग न मिलने के कारण मृत्यु हो गयी। कई कर्मचारियों को परेशान कर विभिन्न कारण दिखाकर कार्य से निकाल दिया गया। कोचिड काल से आज तक हम सभी स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण कार्यों को करते आ रहे हैं। फिर भी हम सभी को 1-1 माह का रिनिवल दिया जाता है। जिससे हम सभी में अपने कार्यों को लेकर मन में भय बना रहता है।


कर्मचारियों ने कहा कि हम सभी कोविड कर्मचारियों के परिस्थितियों को दृष्टिगत सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करते हुए हम सभी को आउटर्सोर्स से हटाकर एन०एच०एम० अन्तर्गत समायोजित कराने की महान कृपा करें।

इस दौरान रिम्पा, मनीषा रानी, शीला पाल, गायत्री यादव, सीता, क्षमा त्रिपाठी ,पूजा गुप्ता ,सुनीता, कांतिपाल, अनुराधा यादव , संदीप शुक्ला, राहुल विश्वकर्मा, रोहित कुमार, विवेकानंद, ओम प्रकाश, संदीप कुमार, चंदन कुमार, गोपाल, राजेश प्रसाद ,कृष्ण आदि लोग रहे शामिल।

Leave a Comment

News Express Bharat
64
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat