वयोवृद्ध पत्रकार से की मुलाकात कर जाना हाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

बीमार चल रहे वयोवृद्ध पत्रकार से मिल कर जाना हाल, स्वस्थ होने की कामना, पत्रकारों ने किया सम्मानित।

विण्ढमगंज (सोनभद्र) । जिले के वरिष्ठ पत्रकार कोन थाना क्षेत्र के पीपर खड़ गांव निवासी 80 वर्षीय देव कुमार की हालत इन दिनों काफी खराब चल रही है कोन विण्ढमगंज क्षेत्र जब अति पिछड़ा इलाका था तब चार दशक से देव कुमार इस इलाके की समस्याओं को प्रमुखता से विभिन्न समाचार पत्रों में उठाते रहे इनकी लेखनी की चर्चा पूरे सोनभद्र जिले में होती थी लेकिन स्वास्थ्य शारीरिक अवस्था और बीमारी के कारण पिछले एक दशक से यह पत्रकारिता में सक्रिय नहीं है।

आज जब उनकी तबीयत खराब होने की समाचार पत्रकारों को मिला तब रेणुकूट से चलकर लल्लन गुप्ता रामदास कुशवाह वीरेंद्र कुमार ओम रावत अजय कुमार गुप्ता नंदकिशोर गुप्ता सहित दर्जनों पत्रकार आज उनके आवास पर जाकर इनका हाल-चाल पूछ तथा इन्हें साल भेंट कर कर सम्मानित करते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

Leave a Comment

1140
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?