



नौगढ़(चंदौली) तहसील के बनवासी इलाके कर्माबंध गांव की बेटी वंदना चौहान ने कुश्ती के अखाड़े में एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता वाराणसी मंडल की टीम में अपनी जगह बनाई है, जिससे उनके गांव और जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
माता-पिता ने किया पूरा सहयोग।
वंदना का परिवार साधारण आर्थिक स्थिति से आता है, लेकिन उनके परिवार वालों ने कभी उनके बीच गरीबी नहीं आने दी। वंदना ने अपनी मेहनत और जज्बे के दम पर यह मुकाम हासिल किया है, जिसमें उनके परिवार का पूरा सहयोग मिला।

नौगढ़ की बेटी वंदना चौहान को किया गया सम्मानित।
निषाद पार्टी युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष हंस लाल निषाद ने वंदना को ट्रैक सूट व सफा बांधकर हौसला बढ़ाया और सम्मानित करते हुए हार्दिक बधाई दी। एडवोकेट दिनेश कुमार, राजकुमार भारती, कांत सिंह राजेश कुमार, विश्वजीत भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

वंदना चौहान 12 फरवरी को मऊ में होने वाली राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।