शिवम गुप्ता
हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, काशी विद्यापीठ में हुआ टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन
वाराणसी। महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के देवरिया सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने एम.ए.(जे.एम.सी.) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिससे युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि तकनीकी दक्ष युवाओं के पास नौकरी व रोजगार की कोई कमी नहीं है, क्योंकि ऐसे युवा स्वरोजगार स्थापित कर दूसरों को रोजगार दे रहे हैं।
उन्होंने छात्रों से आवाह्न करते हुए कहा कि टैबलेट का उपयोग अपनी शिक्षा एवं पत्रकारिता की नई विधा सीखने व जानकारी प्राप्त करने के लिए करें। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए, सच्ची निष्ठा एवं लगातार प्रयास से कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
स्वागत करते हुए पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा वर्तमान समय में छात्रों को तकनीक का ज्ञान होना अति आवश्यक है। साथ ही उन्होंने छात्रों को टैबलेट के सदुपयोग करने की सलाह दी। डॉ. संजय कुमार सिंह गौतम ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलने की बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
संचालन शैलेश चौरसिया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ. संतोष मिश्र, डॉ. जय प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. रवींद्र कुमार पाठक, डॉ. देवाशीष वर्मा, डॉ. हरिकेश बहादुर सिंह, रामात्मा श्रीवास्तव, डॉ. जिनेश कुमार, चन्द्रशील पांडेय, देवेन्द्र गिरि आदि उपस्थित रहे।