प्रधान के नेतृत्व मे ग्रामीण जनता ने विद्युत कटौती, मीटर रिडिंग का किया विरोध।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

सलखन (सोनभद्र)। सब स्टेशन सलखन के सम्बंधित अधिकारियों व्दारा समस्या का हल न होने पर जिला मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन।

सलखन सोनभद्र विधुत सब स्टेशन सलखन के अन्तर्गत सम्पूर्ण विधुत उपभोगता महिनो से जहां जबरदस्त विधुत कटौवती एंव मीटर रीडिंग को लेकर रविवार को पानी में भिगते हुए उधम सिंह प्रधान मारकुंडी के नेतृत्व में सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीणों ने सब स्टेशन के सामने घंटों धरना प्रदर्शन कर नारे बाजी करते हुए सब स्टेशन के जेई को प्रार्थना पत्र देकर गरीब ग्रामीण विधुत उपभोक्ताओं की समस्याओं को हल कराने की माग किया।
उक्त सम्बंध में उधम सिंह प्रधान ने बताया कि अगर समय रहते उपभोक्ताओं की समस्या हल नहीं हुई तो सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विजली विभाग की होगी।
उक्त अवसर पर सुरज कुमार यादव,शिव नाथ ,रामनाथ,पप्पू,भोला,राज कुमार,उपेन्द्र,महेश,मालती,विमला, सुशीला,सविता रामकिशुन, अवधेश इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment