महिलाओ के साथ हो रही घटनाओ पर लगे रोक और दोषियों को मिले मृत्युदंड की सजा:  अमान खां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने उधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड एवं कोलकाता, पश्चिमी बंगाल मे महिला के साथ बलात्कार एवं हत्या करने के सम्बंध मे त्वरित न्यायिक जांच एवं मुआवजा प्रदान करने की मांग को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जिला महासचिव अमान खां ने कहा कि उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड मे हॉस्पिटल से लौट रही नर्स तस्लीम जहां के साथ धर्मेद्र नामक व्यक्ति ने बलात्कार कर उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दिया है। इसी प्रकार कोलकाता, पश्चिमी बंगाल मे भी महिला डॉ. मौमिती देवनाथ के साथ कुछ दरिंदो ने बलात्कार कर उसकी निर्मम हत्या कर दिया है। उक्त घटना एवं आपराधिक कृत्य के कारण आम महिलाओं की मनः स्थिति पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है, और हमारे देश की महिलायें दहसत मे है।

हमारी मांग है कि उक्त घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें मृत्यु दण्ड से दण्डित किये जाने हेतु फास्ट ट्रेक कोर्ट में यथाशीघ्र विचारण पूर्ण करायी जाये। इसके साथ ही दोनो मृत महिला तस्लीम जहां और डॉ. मौमिती देवनाथ के परिवार के सदस्यों को संतोषजनक मुआवजा राशि प्रदान की जाये।

Leave a Comment