अनियंत्रित गिट्टी लदा टिपर नाली में धंसा, कई लोग चपेट में आने से बाल बाल बचे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज के बाजार में एक बड़ी घटना घटनें से हादसा टला, जहां एक अनियंत्रित ओवरलोड टिपर ने नाली को ध्वस्त कर दिया। यह घटना रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मार्केट में हुई, जहां टिपर ने नाली को तोड़ दिया और उसका पिछला चक्का फंस गया। वहां मौजूद कई लोग हड़से का शिकार होने से बाल बाल बच गए। टिपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया ।

इस घटना से ग्रामीणों में जोरदार आक्रोश देखा गया, क्योंकि बीते कई महीनों के दौरान मार्केट में निर्मित नाली को कई जगह पर गाड़ियों के द्वारा तोड़े जाने के बाद यथावत छोड़ दिया गया। इससे बाजार से निकलने वाली गंदा पानी का बहाव सड़क पर हो रहा हैं जिससे इन नालियों व सड़क पर गन्दा पानी रुक जाने से दुर्गंध उठ रही है।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर इसका निर्माण पुनः निर्माण कौन कराएगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा और नाली का निर्माण पुनः कराएगा।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।