अनियंत्रित होकर पीक अप पलटी 16 घायल, आठ रेफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

बभनी – अम्बिकापुर मार्ग पर पिपराखांड पैट्रोल पंप के पास हुई घटना

नौडीहा दुद्धी से प्रतापपुर छत्तीसगढ़ जा रहे थे बारात

बभनी (सोनभद्र) । बभनी -अम्बिकापुर मार्ग पर पिपराखांड पैट्रोल पंप के पास शुक्रवार को दोपहर में अनियंत्रित होकर पीक अप पलट गई । पीक अप में सवार 16 लोग घायल हो गए। घायलों में आठ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नौडीहा दुद्धी से प्रतापपुर छत्तीसगढ़ के लिए जा रही पीक अप अनियंत्रित होकर पिपराखांड पैट्रोल पंप के पास पलट गई, जिससे पीक अप में सवार 16 लोग घायल हो गए।चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों राजेन्द्र प्रसाद 45 निवासी नौडीहा, महादेव 55, शिवलोचन 46,संजय कुमार 27, हीरालाल 55,रामलखन 60, कैलाश 40, रामजीत 45, रामदास 45, धनीलाल 40, अमृतलाल 35 निवासी डूभा,रजउ 60 निवासी कुदरी, विजय कुमार 35 निवासी खैरटिया,जगदीप 40 निवासी 40 निवासी कुदरी, रामलोचन 35 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गया।

जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। अधीक्षक डा राजन सिंह ने बताया कि आठ लोगों को गंभीर चोटें हैं किसी का पैर टूट गया है किसी का हाथ तथा किसी के सीने में चोट लगी है।इस दशा में आठ लोगों को रेफर किया गया है।चालक संजय कुमार ने बताया कि पिपराखांड पैट्रोल के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची अचानक सामने से ट्रक आ गई और स्टेरिंग काटा इतने में पीक अप पलट गई।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?