Search
Close this search box.

25 हजार रुपये के इनामी अपराधी के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नवीन कुमार


इनामी के पास से 313 बोर रिवाल्वर व कारतूस व गांजा बरामद

कोन(सोनभद्र)। जनपद के पड़ोसी राज्य में चुनाव व छठ त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थनीय पुलिस द्वारा चाचीकला सोन नदी के पास चेकिंग अभियान के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी के साथ दो गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र चाचीकलां गांव के पास वाहन के दौरान एक गाड़ी पर तीन सन्दिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने जब इनकी गाड़ी रोकने पर भागने के फिराक में थे तभी पुलिस ने तीनों को पकड़ा और नाम पता पूछने पर कामरान पुत्र सिराजुद्दीन निवासी शेरपुर विशेश्वरपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर। इसके पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है, इसके खिलाफ वाराणसी,कोन, चोपन थाना में मुकदमा पंजीकृत है जिसकी तलाशी लेने पर 315 बोर का रिवाल्वर व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उक्त इनामी के खिलाफ धारा 3/25 आर्म एक्ट में चालान किया गया।

वही बाबू पुत्र मोहन व पीयूष सेठ पुत्र स्व0 सतीश सेठ निवासी मचलहट्टी थाना रामनगर वाराणसी जिसके पास से 01किलो 400 ग्राम व 01 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

वही गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता,चाचीकला चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर, चकरिया चौकी प्रभारी मनोज कुमार,बागेसोती चौकी प्रभारी वंश नरायन व हमराही शामिल रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat