बकरिहवा में दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 विशाल गुप्ता

बीजपुर (सोनभद्र) बकरिहवा में शनिवार को दो दिवसीय अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का आगाज ग्राम प्रधान रामअवध ने सह अतिथियों के साथ पूजन अर्चन कर किया । उदघाटन शो मैच बकरिहवा व प्रयागराज के बीच खेला गया। जिसमें प्रयागराज ने 25-11,25-08 से जीत हासिल किया। संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष अवनीश दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित कई राज्यो की ग्रामीण और शहरी लगभग 40 टीमें इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
प्रतियोगिता के सभी लीग मुकाबले नॉकआउट के आधार पर खेले जाएंगे। प्रथम दिन ग्रामीण टीम खेलेंगी, दूसरे दिन शहरी टीम खेलेगी।पहला बेस्ट आफ थ्री मैच बकरिहवा बी और खम्हरिया के बीच हुआ। जिसमे 25/,25/11 से दो से बकरिहवा बी ने जीत दर्ज किया। दूसरा मैच दानुआ और कटौली के बीच खेला गया। जिसमें दानुआ ने सीधे दोनो सेटों में 21-12,21-17से हराकर सेट जीत लिया।तीसरे मैच में लीलासी ने रजमिलान को ,चौथे मैच में स्टार क्लब मुर्ता ने डोडहर बी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका में कैलाश यादव,मुकेश पाण्डेय, स्कोरर-विनोद कुमार और देवकुमार,कमेंटेटर रामचरन पनिका और भागवत ने निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के श्याम मोहन,संदीप शर्मा आदि की अहम भूमिका रही। इस मौके पर डॉ राम प्रसाद गोड़, श्याम नारायण सिंह,कृष्ण मुरारी जायसवाल, बृजेश सिंह, अधिवक्ता आलोक सिंह,अजय कुमार सिंह,पूर्व प्रधान सिंदूर श्यामलाल के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।