सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विशाल गुप्ता

अज्ञात वाहन के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

बीजपुर(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बखरिहवा नधिरा मार्ग पर कनतितिही के पास शुक्रवार शाम सड़क किनारे खड़ी हाइवा में घुसने से घायल बाइक सवार बागराज पुत्र रामदेव (42) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

   घघरी थाना बभनी गांव निवासी मृतक के पिता रामदेव पुत्र स्व बलदेव ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाया है। पुलिस तहरीर के अनुसार विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन की छानबीन की जा रही है। शव का पंचनामा कराकर कर पीएम के लिए दुद्धी भेज दिया ।

   

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।