



सी एस पाण्डेय
नगवा दुद्धी से बभनी की ओर आ रहे थे बाइक सवार
बभनी थाना क्षेत्र के घघरा बाजार के पास हुई घटना
बभनी (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के बभनी – चौना संपर्क मार्ग पर घघरा बाजार के समीप रविवार की रात करीब पौने आठ बजे बाइक अनियंत्रित होकर सीधा के पेड़ से टकरा गई जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गई जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जगदीश प्रसाद 30 पुत्र रामनारायन वर्ष वीर बहादुर 25 पुत्र रामनारायन तथा रामकेश 27 पुत्र रामचरित सभी निवासी नगवां थाना दुद्धी से बभनी खोतोमहुआ की ओर निमंत्रण में बाइक से आ रहे थे। जैसे वह घघरा बाजार के समीप पहुंचे बाइक अनियंत्रित होकर सीधा के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना तेज था कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस व एम्बुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस तथा बभनी प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी ग्रामीणों की मदद से सभी को एम्बुलेंस से बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।