



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में स्टेट हाइवे 5A नारायनपुर- हाथीनाला मार्ग पर चोपन थाना क्षेत्र के डाला शहीद स्थल के पास एक ट्रक ने टैंकर को मारी टक्कर , टैंकर अनियंत्रित होकर दीवाल तोड़ते हुए घर में घुस गई जिसमें तीन मासूम बालिका, एक गर्भवती महिला व एक पुरुष सहित कुल 5 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगो के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह शहीद स्थल के डिवाइडर कटिंग के पास तेलगुड़वा से चोपन की तरफ जा रही एक ट्रक ने उसी दिशा से आगे जा रही एक टैंकर को टक्कर मार दिया । टैंकर अनियंत्रित होकर शहीद स्थल के पास स्थित सुबेलाल यादव के घर का दिवाल तोड़ते हुए अजमुदिन के घर में में घुस गया जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया । इस हादसे मे घर में उपस्थित रहें अजमुदिन पुत्र जलालुदीन उम्र करीब 30 वर्ष उनकी गर्भवती पत्नी रानी खातून उम्र करीब 26 वर्ष व अजमुदिन की तीन पुत्रियां अलीशा उम्र करीब 2 वर्ष आसिफा उम्र करीब 5 वर्ष हसीना उम्र करीब 8 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए ।
जिन्हें स्थानीय लोगों व मौके पर पहुंचे डायल 112 पुलिस व स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजवा दिया ।