ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हुआ घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग से जा रही बाइक पर चढ़ गई , ट्रक की चपेट में आ गया बाइक सवार मामूली रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। वही आसपास के लोगो ने घायल बाइक सवार को उपचार के लिए पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की दोपहर में चोपन थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 5A नारायनपुर-हाथीनाला मार्ग पर डाला चढ़ाई के डिवाइडर कटिंग के पास उस समय अफरा तफरी मच गयी जब तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक पल्सर बाइक सवार को फंस कर 100 मीटर तक घसीटते हुए आगे बढ़ गई, जिसमे बाइक सवार व्यक्ति को मामूली चोट आयी।

तेलगुड़वा से चोपन जा रही एक लोड ट्रक का आगे का टायर डाला चढ़ाई के पास पहुंचते ही अचानक है फट गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर एक्सीडेंटल प्वाइंट डिवाइडर कटिंग के पास पल्सर बाइक पर चढ़ गई । जिससे बाइक सवार गोपाल पुत्र राम लखन 48 वर्ष निवासी पनारी टोला पंचमखाड़ी थाना चोपन चपेट में आ गया। ट्रक की टक्कर से बाइक घटना स्थल से 100 मीटर अगले चक्के में फंसकर घसीटता हुआ आगे जाकर रुका, हेलमेट पहने गोपाल को ट्रक के धक्के से दूर जा गिरा जिससे हल्की चोट लगी जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

वही स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार व कांस्टेबल हरि सिंह यादव अग्रिम कार्यवाही में जुट गए ।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?