अमित मिश्रा
तबादला सूची जारी: पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल, कई एसआई हुए इधर से उधर
सोनभद्र । जनपद पुलिस विभाग में चुनाव बाद से ही बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुए है। पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस कर्मियों के तबादले ऑर्डर जारी किये गये। जारी सूची में एसआई, प्रभारी सहित दरोगाओं के नाम शामिल थे । ये आदेश पुलिस अधीक्षक ने जारी किया था । जिन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ उनमें दर्जनों नाम ऐसे थे जो कई वर्षो से एक ही थाने चौकी में तैनात रहे है। आज फिर एक नई लिस्ट देर शाम जारी की गयी।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने ला एंड आर्डर बनाए रखने के लिए कई इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया। वही कुछ का तबादला गैर जनपद में हो गया।
नाम इस प्रकार हैं…
तेज़ तर्रार इंस्पेक्टर नागेश सिंह को सर्विलांस प्रभारी बनाया गया ।
सुकृत चौकी इंचार्ज रहे अरविंद गुप्ता का गैर जनपद तबादला होने पर चंद्रभान सिंह सुकृत चौकी इंचार्ज बनाया गया।
रेनुसागर चौकी इंचार्ज रहे मनीष द्विवेदी तबादला गैर जनपद होने पर रेणुकूट चौकी इंचार्ज रहे राजेश सिंह को रेनुसागर चौकी इंचार्ज बनाया गया।
सर्विलांस प्रभारी रहे राजेश जी चौबे रेणुकूट चौकी प्रभारी बनाया गया।
एसआई संजय सिंह एडिशनल एसपी पेशी बनाए गए।
दुद्धी एसआई मक्खनलाल को साइबर थाना भेजा गया।
एसआई राजेश सिंह सीओ नगर पेशी बनाया गया।
एसआई विरेन्द्र राय रामपुर बरकोनिया थाने पर तैनाती की गयी।
एसआई अशोक सिंह अनपरा गए,
वही एसआई अशोक तिवारी को घोरावल थाने भेजा गया,
राजेश पांडेय को दुद्धी का एसआई गया।
एसआई शिव प्रकाश सिंह पन्नूगंज गए,
एसआई राम ज्ञान सिंह यादव घोरावल भेजे गए।