ब्रेकिंग…
सोनभद्र। जनपद में आज हुई तेज बारिश के कारण बंधी टूटी।
बंधी टूटने से नेशनल हाइवे रीवा- रांची मुख्य मार्ग पर आवागमन हुआ बंद।
बरसात और बंधी का पानी सड़क पर आ जाने से घण्टो आवागमन रहा बाधित।
कुआंरी और बैरपान के पास दो जगहों पर आवागमन बाधित।
कुलडोमरी ग्राम के बैरपान गांव के पास बरसात के कारण बंधी टूटने से आवागमन बाधित ।
नेशनल हाइवे के दोनों छोर पर वाहनों की लगी लम्बी कतार ।
अनपरा थाना क्षेत्र का मामला।